Power Of Thoughts In Hindi विचारों की शक्ति

Power Of Thoughts In Hindi विचारों की शक्ति : सकारात्मकता के मंत्र से बदलें अपना भविष्य 

 "विचार ही संसार है।" प्रिय पाठकों, अगर आप इस एक लाइन को ही समझ गए तो Power Of Thoughts In Hindi का यह ब्लॉग बिना पढ़े ही आप पूरा समझ चुके हों। क्योंकि ये जो लाइन हैं कि "विचार ही संसार है।" इस छोटी सी लाइन के अंदर ही सारी शक्ति का राज़ छिपा है। दोस्तों Power Of Thoughts In Hindi के इस ब्लॉग में आगे बड़ने से पहले हम जान लेते है कि actual में विचार की शक्ति क्या है?

Power Of Thoughts In Hindi विचारों की शक्ति
Power Of Thoughts In Hindi 

What Is The Thought:- विचार क्या है?

प्रिय पाठकों, इस संसार में जो कुछ भी भौतिक रूप में उपस्थित है, चाहे वो कोई वस्तु-विशेष हो या फिर कोई चराचर प्राणी या वो समस्त चीजे जो व्यक्ति अपनी आँखों से देख सकता है अथवा वो सारे पदार्थ भी जो इंसान अपनी इन सूक्ष्म आँखों से नहीं देख सकता, वो सब के सब एक विचार ही है। 

 इस जगत में केवल 2 ही चीजे है, पहली वस्तुएं और दूसरा विचार। वस्तुएं विचारो का एक भौतिक रूप है और विचार वस्तुओ का मानसिक रूप है। यानि कि इस संसार में किसी भी चीज कि रचना एक विचार से ही शुरू हुई है। विचार एक तरंग है और तरंग एक उर्जा होती है और यह उर्जा एक एसी उर्जा है जो निर्माणकारी भी हो सकती है और विनाशकारी भी। 

हमारी जिंदगी में विचारों का महत्व:- Importance Of Thoughts In Our Life

दोस्तों एक आम इंसान और एक सफल व्यक्ति के जीवन में क्या फर्क होता हैं? हमें सिर्फ इतना पता होता है की ये अमीर होना सिर्फ किस्मत का खेल है लेकिन यह सच नहीं हैं क्योंकि जीवन में सफलता और असफलता के बीच में हमारे विचारो का बड़ा भारी महत्व है।

 आजकल तो Medical Science भी यह मानती है की हम जैसा सोचते है वैसा ही हमारा दिमाग रिएक्ट करने लगता हैं और दिमाग में वैसे ही केमिकल बनने लगते हैं। इसके लिए इंसानी दिमाग पर कई सारे एक्सपेरिमेंट भी हुए हैं जिसमे डॉक्टर्स ने पता लगाया है कि हम जैसा सोचते है हमारा दिमाग वैसी ही स्थिति पैदा करने लगता हैं और हमे हमारे सोचे गए विचार के अनुसार ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। 

इसीलिए मेरे प्रिय पाठकों, जीवन में कुछ भी आलतू फालतू नहीं सोचना चाहिए, क्यूंकि हमारे द्वारा सोचे गए हर एक विचार का बड़ा महत्व होता है। आज हम जो कुछ भी है वो हमारे पिछले सोचे गए विचारो का ही परिणाम है। और अगर ये बात समझ में आती है तो ध्यान से सुनो कि आज कि हमारी स्थिति पिछले समय में सोची गयी चीजो के कारण है तो हमे आने वाले समय को सुधारने के लिए आज कुछ अच्छा सोचना पड़ेगा। 

अगर आज हम सकारात्मकता के बीज बोएगे तो भविष्य में हमें अच्छी सेहत, अच्छी नौकरी, अच्छा व्यापार, अच्छा पैसा, अच्छा परिवार , अच्छे रिश्ते और कुल-मिला कर एक अच्छी जिंदगी मिल सकती है। 

The Science Behind Power Of Thoughts In Hindi:- विचारों की शक्ति के पीछे का विज्ञान

प्रिय पाठकों, क्या आपको पता है कि हमारे सिर्फ सोचने मात्र से क्या-क्या हो सकता है और क्यों और कैसे होता है?  तो आइये जानते है कि 
  1. सिर्फ सोचने मात्र से वो सब कुछ सच हो सकता है, जो आप सोच सकते हो। और 
  2. सिर्फ केवल मात्र सोचने से ही वो सब सच नही होता है, उसके कुछ दुसरे कारण भी होते है |

विचार और दिमाग का संबंध:

जैसा हम सोचते है वैसा ही हम बनते है ऐसा इसलिए कहा गया है क्यूंकि हमारे विचार और हमारे दिमाग का सम्बन्ध ही कुछ ऐसा है कि हमारे Thoughts हमारे दिमाग पर direct असर डालते है। हमारा Brain इतना Complecated है कि इसके अन्दर हमेशा 24*7 कुछ-न-कुछ Neuro-Chemicals बनते ही रहते है, जो हमारे अच्छे और बुरे विचारो के अनुसार अलग-अलग तरीके से रियेक्ट करते है। पॉजिटिव थॉट्स हमारे दिमाग में Happy Hormons के Chemicals को रिलीज़ करते है बल्कि इसके विपरीत नेगेटिव थॉट्स Tension पैदा करने वाले Hormons को रिलीज़ करते है, जो हमारी day to day लाइफ पर तुरंत असर डालते है।

विचार और शरीर का संबंध:

Neuroscience के अनुसार देखा गया है कि व्यक्ति के अलग-अलग प्रकार के विचारो को कण्ट्रोल करने के लिए दिमाग में अलग- अलग हिस्से बने हुए है। जैसे कि गुस्से के समय दिमाग में जो विचार पैदा होते है उनको दिमाग का कोई दूसरा हिस्सा कण्ट्रोल करता है तो वही दूसरी ओर खुशी के मोके पर आने वाले विचारो को दिमाग का कोई दूसरा हिस्सा कण्ट्रोल करता है।

Medical Science के कई सारे Experiments में देखा गया है कि हमारे द्वारा दिए गए Positive Thoughts और कुछ Psychological Techniques की मदद से व्यक्ति की बहुत सारी ला-इलाज बीमारियों को भी ठीक किया गया है। अगर हमारे शरीर में कोई बीमारी पैदा हो गयी तो कही न कही उसका कारण हमारे द्वारा अनजाने में सोचे गए किसी विचार के कारण ही है। और अगर हम चाहे तो  सकारात्मक विचारो की मदद से हम अपने शरीर कि किसी भी बीमारी को बड़ी ही आसानी से ठीक भी कर सकते है।

आखिर विचार कैसे पैदा होते है? 

प्रिय पाठको, इंसानी दिमाग इतना ज्यादा complicated है कि इसे एक रूप में समझना असंभव है लेकिन हमारे दिमाग में विचार केसे पैदा होते है? इसको समझने के लिए आपको एक उदाहरण देता हु।
    मान लीजिये एक बड़ा सा खाली खेत है जिसकी मिट्टी बड़ी उपजाऊ है, आप उसमे किसी भी प्रकार का बीज बोओगे आपको उस प्रकार की फसल मिल जाएगी। यहाँ तक समझ आया।

Power of Thoughts
Power Of Thoughts In Hindi



अब हमें गेहू कि फसल चाहिए तो हमें क्या करना होगा, गेहू के बीज बोने होगे और चावल चाहिए तो चावल के बीज और दालें चाहिए तो उसी के अनुसार हमको बीज की आवश्यकताएं लगेगी, Right. 

ठीक उसी प्रकार हमारा दिमाग भी उसी उपजाऊ मिट्टी की तरह है की इसमें किसी भी प्रकार का विचार प्रवेश करेगा तो उसी के अनुसार हमे परिणाम मिलता है। लेकिन विचार कैसे पैदा होते हैं उसका जवाब है ये - 

  • 1. Sense Organs (ज्ञानेंद्रियां) :-  नए विचारों के पैदा होने का सबसे बड़ा और मुख्य कारण होता है हमारे पांचों Sense Organs यानि कि आंख, नाक, कान, जीभ और त्वचा। हमारे इन्ही ज्ञानेंद्रियों की मदद से दिमाग तक जो कुछ भी information (सुचना) जाएगी उसी के अनुरूप हमारे दिमाग में विचार पैदा होते हैं। अगर इन ज्ञानेंद्रियों के द्वारा पॉजिटिव सूचना दिमाग तक पहुंची तो पॉजिटिव थॉट्स पैदा होगे और अगर नेगेटिव सूचना मिली तो दिमाग में पैदा होने वाले थॉट्स भी नेगेटिव ही होगे। 

  • 2. Past Experience (याददाश्त और अनुभव) :-  दिमाग में विचारों के पैदा होने का दूसरा बड़ा कारण है हमारे पिछले अनुभव । कहते है कि First Experience Is Your Last Experience. हमारे विचारों के अच्छे या बुरे होने के पीछे हमारे पिछले अनुभव भी हो सकते है । हमने पहली बार किसी चीज का जो अनुभव किया होता है दूसरी बार में उसी चीज के लिए हमारे विचार पिछले अनुभव के according ही बनेंगे। 

  • 3. Emotions (भावनाएं) :-  कुछ विचारों को ट्रिगर करने में हमारे emotions का बड़ा role होता हैं। मान लीजिए कि कोई व्यक्ति रो रहा है या उदास है या किसी टेंशन में है तो उस वक्त आपका दिमाग इमोशनल इंटेलीजेंस की मदद से आपको उसी प्रकार के विचार भेजने लगता है। कोई हंस रहा है, अच्छे मूड में है तो उसे उसी मूड के अनुसार विचार आयेगे। तो इसका मतलब है की हमारे विचार व्यक्ति के Emotion के कारण भी प्रभावित होते हैं।

  • 4. Environment (वातावरण) :- कहते हैं कि खरबूजे को देख कर खरबूजा रंग बदलता हैं। ठीक उसी प्रकार हमारे आसपास के वातावरण का प्रभाव भी हमारे विचारों को प्रभावित करता हैं। अगर आपके चारोतरफ का एनवायरनमेंट अच्छा है तो आपको अच्छे और सकारात्मक थॉट्स आयेगे, आप अच्छा फील करोगे, आप में स्फूर्ति, एनर्जी बनी रहेगी। 

  • 5. Compatible (संगत) :- दिमाग में कैसे विचार पैदा होगे उसके पीछे का एक बड़ा कारण है आपकी संगत। कहते है कि जैसी संगत वैसी रंगत। आप जिस व्यक्ति के साथ रहते हो आपके विचार, आपका व्यवहार, आपकी बोली, आपकी भाषा सब उसी के अनुसार बदलने लगता है। अगर आप ऐसे व्यक्ति के साथ रहते हो जो हमेशा नेगेटिव बाते करता हो, नकारात्मक सोचता है तो 100% गारंटी है की आपकी सोच भी नेगेटिव होने लग जायेगी । 

इसीलिए अपने दिमाग में आने वाले विचारों को कंट्रोल करना है तो हमे इन पांचों points ☝️ पर ध्यान देना होगा 


Importance of Positive Thinking In Our Life (हमारे जीवन में सकारात्मक सोच का महत्व):

आज कल की भागा दौड़ की जिंदगी में हर किसी की लाइफ में टेंशन बढ़ता ही जा रहा है और व्यक्ति का जीवन इतना अस्त व्यस्त हो चुका है कि वह अपनी जिंदगी में दुःख और निराशा के बादलो से घिरा रहता है।
  अगर हम अपने Daily Routine मे Positive Thinking को अपनाना शुरू कर दे तो हम बहुत सारे benefits का लाभ ले सकते है जैसे *

10 Benefits Of Positive Thinking In Hindi :- सकारात्मक सोच के 10 फायदे हिंदी में

  • Mental Health (मानसिक स्वास्थ्य)

  • Physical Health (शारीरिक स्वास्थ्य)
  • Strong Immunity (मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता)
  • Good Relationship (अच्छे संबंध)
  • Creativity & Productivity (रचनात्मकता और उत्पादकता)
  • Critical Thinking (महत्वपूर्ण सोच)
  • Financially and Emotionally Support (आर्थिक और भावनात्मक समर्थन)
  • Visionary Person (दूरदर्शी व्यक्ति)
  • More Success (अधिक सफलता)
  • Long Life (दीर्घायु)

    1. Mental Health (मानसिक स्वास्थ्य) :-

प्रिय पाठकों, आजकल दुनिया में किसी भी इंसान के मुह से एक शब्द हमेशा सुनने को मिलेगा- लाइफ में बहुत टेंशन है यार ! पता है आजकल लोग शरीर से कम लेकिन दिमाग से ज्यादा बीमार पड़ रहे है | अगर हम अपनी सोच को पॉजिटिव रखे तो हम टेंशन जैसी कई सारी Mental Problems से बच सकते है | Positive Thinking हमारे दिमाग में तनाव, चिंता और डिप्रेशन को कम करता है और हमें Happy रखता है|

     2. Physical Health (शारीरिक स्वास्थ्य) :-

अगर आपके विचारो में ही सकारात्मकता भरी होगी तो autometically हम अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान देगे | आपको Exercise करने का मन होगा, अच्छा healthy खाना खाओगे, अच्छी नींद लोगे तो आपको कोई बीमारी छु भी नहीं सकेगी | इसीलिए पॉजिटिव थिंकिंग से हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते है |

    3. Strong Immunity (मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता) :- 

कहते है कि इंसान किसी बीमारी के कारण बीमार नहीं पड़ता बल्कि वह बीमार तब पड़ता है जब उसका Immune System कमजोर पड़ जाता है। Positive सोच से आपके दिमाग में ऐसे केमिकल बनते है जो हमारी रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करती है और हमे बीमारियों से बचाती है। 

   4. Good Relationship (अच्छे संबंध) :-

सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हमेशा ही शांत दिमाग का होता है। वह जल्दबाजी में कुछ भी ऐसी बाते नहीं करता जो किसी के दिल को ठेस पहुंचा दे। एक अच्छे Relationship के लिए आपस में समझ और अटूट विश्वास होना ज्यादा जरूरी है और सकारात्मकता से व्यक्ति किसी भी परेशानी से आसानी से बाहर आ जाता है और अपने अच्छे स्वभाव और व्यवहार के कारण रिश्तों को अच्छे से निभाता है। 

   5. Creativity & Productivity (रचनात्मकता और उत्पादकता) :-

किसी भी काम को करने के लिए व्यक्ति में उत्साह के साथ साथ यूनिक तरीके से काम करने का ढंग भी होना चाहिए। आपने अक्सर देखा होगा की जो व्यक्ति अपने काम को attractive बनाता है उसकी अहमियत ज्यादा होती है। जो व्यक्ति पॉजिटिव और आशाओं से भरपूर रहता है उसके दिमाग में नए नए Creative Ideas पैदा होते हैं और अपने काम के प्रति उसकी Productivity और ज्यादा बड़ जाती है। 

    6. Critical Thinking (महत्वपूर्ण सोच):-

अपनी जिन्दगी को बेहतर तरीके से जीने के लिए हमे Life के हर पहलू पर अच्छे से काम करना पड़ता है जिसके लिए हम किसी भी काम को करने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल करते है कि यह हमारे भविष्य के लिए सही है या नहीं। ठीक उसी प्रकार पॉजिटिव इंसान अपने जीवन में उठाए गए कदमों पर कभी शंका नहीं करता क्योंकि उसे अपनी Critical Thinking पर पूर्ण विश्वास होता है। 

    7. Financially and Emotionally Support (आर्थिक और भावनात्मक समर्थन):-

पैसा कमाने के लिए जीवन में सबसे ज्यादा जरूरत होती है Emotion के ऊपर कंट्रोल रखना । आपने देखा होगा कि जो व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश करता है तो उसे अपने Emotions को साइड में रखकर धंधा करना पड़ता है ताकि सही डिसीजन लिया जा सके। इसीलिए Financially Support के लिए व्यक्ति को हमेशा पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए। 

    8. Visionary Person (दूरदर्शी व्यक्ति):-

एक सफल इंसान इसीलिए सफल नहीं कहलाता हैं कि उसने ज्यादा मेहनत की, बल्कि सफल तो वह व्यक्ति है जिसने पहले से ही भविष्य की तैयारी कर ली हो। कहते है कि पानी आने के पहले बाड़ बना लेनी चाहिए। कोई भी इंसान जो सकारात्मक सोच रखता हो और हर सिचुएशन में Positive Thinking रखता हो वह Visionary Person हमेशा दूर की सोचता है और सफलता को प्राप्त करता है। 

    9. More Success (अधिक सफलता):-

Positive सोच रखने वाला व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत और काफी संघर्षों से होकर गुजरता है जो उसे हमेशा मोटिवेट करता ताकि वह किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तुरंत ready हो जाता हैं। और यह आदत हर सफल इंसान में होती है। वह व्यक्ति रिस्क लेने से नहीं डरता है और इतनी मेहनत करने वाले इंसान को सफलता भी ज्यादा मिलती हैं। 

    10. Long Life (दीर्घायु):-

जो व्यक्ति Physically और Mentally फिट हो तो उसका जीवन काल तो बड़ा लम्बा होता है। और जो व्यक्ति हमेशा Positive Thinking रखता हो उसकी जिंदगी में टेंशन, डिप्रेशन, फ्रस्टेशन, थकान , आलस, कमज़ोरी जैसी कई सारी बीमारियां एंटर ही नहीं करती है। तो ऐसे व्यक्ति का जीवनकाल 100 वर्ष पूरे कंप्लीट करता है वो भी चुस्ती और फुर्ती के साथ। 

YOUR THOUGHTS CAN CREATE  ANYTHING.
But Also
YOUR THOUGHTS CAN DESTROY EVERYTHING.

दोस्तों हमारे विचारों में वो Power होती हैं जिसकी मदद से आप अपनी जिन्दगी में जो चाहो वो हासिल कर सकते हो। 


FAQ
Ques. 1. विचारों की शक्ति क्या है ?
ANS:- 1. विचार ही संसार है। हम जो सोचते है, वैसा ही बन जाते है।
2. सिर्फ सोचने मात्र से वो सब कुछ सच हो सकता है, जो आप सोच सकते हो। और 
3. सिर्फ केवल मात्र सोचने से ही वो सब सच नही होता है, उसके कुछ दुसरे कारण भी होते है।

Read More: What Is Conscious Mind In Hindi :- चेतन मन किसे कहते हैं।

 

तो प्रिय पाठकों, हमेशा सकारात्मक सोच रखो और निरोग, ऐश्वर्यवान, धनवान और खुशहाल बने रहो। आज के इस ब्लॉग में बस इतना ही, बाकी आप अपना प्यार बनाएं रखिए और हमसे जुड़े रहिए। Thank You So Much Everyone.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.