The Law Of Your Mind Is The Law Of Belief. The Power Of Subconscious Mind

 Believe In The Belief Itself 

 

The Law Of Your Mind Is The Law Of Belief. The Power Of Subconscious Mind 

नमस्कार मेरे प्रिय पाठकों, दिमाग की दुनिया में आपका स्वागत है। क्या आपको अपनी मातृ भाषा और इंग्लिश के अलावा कोई दूसरी भाषा समझ में आती है ? 
   कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर लोगों का यही जवाब होगा कि हमें दूसरी भाषा का ज्ञान नहीं है क्योंकि किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए पहले उसके नियम को, उसके सिद्धांत को समझना पड़ता।

The Power Of Subconscious Mind
The Power Of Subconscious Mind 


   ठीक उसी प्रकार अपने दिमाग को भी समझने के लिए और अपनी बात अपने Subconscious Mind तक पहुंचाने के लिए हमें पहले दिमाग की भाषा आना चाहिए। 

Subconscious Mind को अपना फ्रेंड बनाना है और Subconscious Mind को अपने कंट्रोल में करना है तो इसके लिए हमे दिमाग के नियम और सिद्धांत को समझना पड़ेगा।

हमारा Subconscious Mind कौन -सी भाषा समझता है?

तो पाठकों जैसे हर देश की भाषा का अलग-अलग नाम होता है ठीक वैसे ही दिमाग की भाषा का नाम है विश्वास की भाषा (Believe In The Belief Itself)

इस Believe System के अनुसार हमारा दिमाग जिस पैटर्न को समझता है वो है -

Feelings,

Emotions,

Repetition,

Imagination, 

& Visualisation.


जी हां, पाठकों यही वो पांच कदम है जिनके पीछे पीछे आप चल कर अपने सबकंशियस माइंड की रिप्रोग्रामिंग कर सकते हो। 

मेरे प्रिय पाठकों, ये ब्रम्हांड अनंत है। इसमें दुनिया की हर एक चीज का भण्डार भरा हुआ है।

ये ब्रम्हांड आपको वो सारी चीजे दे सकता है, जो आप सोच सकते हो। लेकिन केवल मात्र सोचने से ही नही आपको सब कुछ मिल जाता। इस ब्रह्माण्ड से हमे जो चीज चाहिए उसे हकीकत में पाने के लिए हमे कुछ पड़ाव पार करने होगे। जो नीचे दिए गए हैं- 

1. Feelings: Navigating the Depths of Emotional Awareness

प्रिय पाठकों, जीवन में किसी भी चीज को पाने की इच्छा करने के बाद वो चीज तुरंत आपको नहीं मिल जाती हैं। वो चीज आपको तब मिलती है जब आप उस चीज के प्रति कितनी गहराई से सोच रहे है। आप उस वक्त क्या महसूस कर रहे हो, आप उस चीज को कितनी गहराई से feel कर पा रहे हों। ये Feelings डिसाइड करेगी की आपको वो चीज कितने समय में मिलेगी।


2. Emotions: The Heartbeat of Our Subconscious Understanding

Feelings के बाद दूसरा पड़ाव आता है Emotions का यानि कि भावनाओ का पड़ाव। इस पड़ाव में आप जिस चीज को पाने की इच्छा कर रहे हों उसके प्रति आपका इमोशनल कनेक्शन है या नही ये देखा जाता है। 

अगर सिंपल भाषा में समझे तो आपको जो चीज चाहिए उसके प्रति आपके अंदर कोन-से भाव उत्पन्न हो रहे है जैसे आप खुश है या उदास, गुस्सा है या प्यार, आशा है या निराशा, डर या आत्मविश्वास। 
यानि कि आप जिस चीज को पाने की कामना कर रहे हो, अगर वो आपको मिल जाए तब आप कैसा महसूस करेंगे।

The Power Of Subconscious Mind
The Power Of Subconscious Mind 



 ये इमोशंस ही हमारे Subconscious Mind की हार्ट बीट है । अगर किसी चीज को पाने के लिए व्यक्ति के अंदर इमोशन नही है तो वह व्यक्ति उस चीज को कभी नहीं पा सकता। 
कहते हैं ना कि एक घायल शेर ज्यादा खतरनाक हो जाता है ठीक वैसे ही एक इमोशन व्यक्ति जो चाहे वो पा सकता है। इसलिए आपके लक्ष्य को हासिल करने के लिए उस लक्ष्य के साथ आपका इमोशन का जुड़ा होना बेहद जरूरी है। 
 

3. Repetition: Reinforcing Patterns of Thought and Behavior

आपने एक बात जरूर सुनी होगी की Consistancy Is The Key Of Success. (निरंतरता ही सफलता की चाबी है।) यानि कि किसी भी लक्ष्य में सफल होने के लिए लगातार मेहनत करने की जरूरत होती हैं। ठीक वैसे ही Subconscious Mind को रिप्रोग्राम करने के लिए बार-बार आपको Repetition की जरूरत पड़ेगी। 

रिपीटिशन से हमारी सोच, हमारे विचार और हमारा व्यवहार भी चेंज हो जाता है। जिससे हमारे दिमाग में सफलता के प्रति काम करने की आदत बन जाती है। और यही आदत हमारा विश्वास बन जाती है। (Believe In The Belief Itself)

4. Imagination: Harnessing Creative Potential for Transformation

किसी भी चीज पर विश्वास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपनी आंखो से देखा हुआ दृश्य। जब हम किसी चीज को अपनी आंखो से देख लेते है तो उस पर विश्वास करना आसान होता है और Subconscious Mind का पूरा खेल केवल और केवल आपके Believe System पर काम करता है। 

और अगर एक बार हमारे Subconscious Mind को विश्वास हो जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत उस चीज को हकीकत में बदलने से नही रोक सकती। हमारे Believe System को मजबूत करने के लिए Imagination की तकनीक बहुत ही आवश्यक है। 

Imagination की मदद से हम Past (अतीत) में या Present (वर्तमान) में देखी हुई किसी भी चीज का मानसिक रूप से कल्पना करके उसको एक पिक्चर के रूप में इमेजिन करते है। उस कल्पना रूपी पिक्चर में हम अपने हिसाब से उसको डिजाइन कर सकते है, क्योंकि कोई भी चीज हकीकत में आने से पहले दिमाग में पूरी हो जाती है ।

इसीलिए हमे जो चाहिए उस चीज का एक मानसिक चित्र जो पूरी तरह से हमारे दिमाग द्वारा संचालित किया जा सके उस इमेज को हम अपने दिमाग में सफलतापूर्वक इमेजिन करेगे तो आप यकीन मानो वो चीज एक दिन हकीकत में जरूर बदलेगी। 

5. Visualization: Painting the Canvas of Future Realities

मेरे प्रिय पाठकों, अभी हमने इमेजिनेशन वाले टॉपिक पर बात की तो उसमे हमने कल्पना की बात की जिसमे हम किसी फोटो, इंसान, वस्तु, या कोई स्थान आदि को अपनी अतीत और वर्तमान की परिस्थिति के अनुसार अपने दिमाग से काल्पनिक दृश्य का निर्माण करते है। 

लेकिन Visualization की जो प्रक्रिया है वो Futuristic (भविष्यवादी) होती है यानी कि हम visualization की प्रक्रिया में भी अपनी कल्पना का ही इस्तेमाल करते है लेकिन इसमें उस कल्पना का एक उद्देश्य fix होता है। Visualization में हम अपने लक्ष्य को पाने से पहले ही दिमाग में हासिल कर चुके होते है।

The Power Of Subconscious Mind
The Power Of Subconscious Mind 


और यह Visualization केवल इमेज के फॉर्म में ही उपयोग में नहीं आता बल्कि यह एक पूरी फिल्म के according काम करता है जिसमे आपके सोचे गए लक्ष्य को प्राप्त करने में जो कैरेक्टर्स आपकी मदद करते है वो सब भी होते है, प्रोपर लोकेशन फिक्स रहती है, कलरफुल इमेजेस और विडियोज के दृश्य बनता है जिसमे साउंड भी एड रहता है आपके इमोशन आपकी फीलिंग्स आपके स्ट्रगल और एंड ऑफ द स्टोरी में आपकी सक्सेस के साथ एंडिंग होती है। 

अगर कुल मिलाकर विसुलाइजेशन को डिफाइन किया जाए तो यह एक वास्तविकता वाला दृश्य होता है जो भविष्य में हकीकत में होने वाला होता है । और Subconscious Mind एक्टिवेट करने का सबसे बेस्ट तरीका Visualization Technique ही है। 

क्योंकि 


The Law Of Your Mind Is The Law Of Belief

इसलिए दिमाग में विश्वास पैदा करने के लिए सबसे अच्छा और कारगर तरीका है Visualization.

अगर किसी चीज को पाने के लिए दिमाग में एक बार विश्वास पैदा कर दिया जाए तो दुनिया की कोई ताकत उसे पूरा होने से नही रोक सकती। और वह रामबाण उपाय है ऊपर बताई गई ये 5 Steps जिसको आप follow करके दुनिया का कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हो। 

The Power Of Subconscious Mind की मदद से हम अपनी जिंदगी में सफलता के पसंदीदा कलर भर सकते है और अपने सोचे गए फ्यूचर को रियलिटी में बदल सकतें है। 

यह भी पढ़ें - The Power Of Subconscious Mind 

मेरे प्रिय पाठकों, अगर आप यहां तक पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको हमारा कंटेंट पसंद आ रहा है। तो मैं आपसे इतना ही अनुरोध करता हु कि बस आप अपना प्यार बनाएं रखे और हमसे जुड़े रहे। अगर आपको कोई शिकायत या कोई सुझाव हो तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। 
धन्यवाद 🙏🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.